चाबहार (CHABAHAR) बंदरगाह के विकास हेतु अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन

CHABAHAR inter-governmental memorandum of understanding for the development of the port

प्रश्न-06 मई, 2015 को भारत ने किस देश के साथ चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) सउदी अबर
(d) मिस्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 06 मई, 2015 को भारत एवं ईरान के मध्य ईरान के चाबहार (CHABAHAR) बंदरगाह के विकास के लिए अंतर-सरकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते पर ईरान के परिवहन एवं शहरी विकास मंत्री अब्बास अहमद अखौन्दी और भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
  • उल्लेखनीय है कि चाबहार बंदरगाह ईरान के दक्षिण पूर्वी तट पर सिस्तान-बलोचिस्तान प्रांत में स्थित है।
  • इसके माध्यम से भारत को अफगानिस्तान और ऊर्जा से परिपूर्ण मध्य एशिया तक पहुंच बनाने में रणनीतिक लाभ प्राप्त होगा।
  • इससे पारगमन समय में एकतिहाई कमी होने से समय एवं लागत की भी बचत होगी।
  • उल्लेखनीय है कि भारत की योजना चाबहार बंदरगाह को अफगानिस्तान के जारंज-डेलाराम राजमार्ग से जोड़ने की है। जिसे भारत ने बनाया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/india-iran-sign-pact-on-developing-chabahar-port-115050700016_1.html
http://www.thehindu.com/news/national/us-sounds-caution-as-india-inks-port-deal-with-iran/article7178309.ece
http://www.sagarsandesh.in/news/india-iran-sign-mou-to-develop-chabahar-port/
http://www.jagran.com/news/world-india-iran-sign-pact-on-developing-chabahar-port-will-give-sealand-access-route-to-afghanistan-12334955.html