चाइना ओपन (बैडमिंटन), 2018

China Open 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न चाइना ओपन बैडमिंटन, 2018 के पुरुष एकल और महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) केंटो मोमोता और अकाने यामागुची
(b) एंथनी सिनिसुका गिंटिंग और कैरोलिना मारिन
(c) केंटो मोमोता और चेन यूफेई
(d) चोउ तिएन-चेन और अयाका ताकाहाशी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बीडब्ल्यूएफ (BWF) वर्ल्ड टूर का 17वां टूर्नामेंट चाइना ओपन (बैडमिंटन), 2018 (आधिकारिक नाम विक्टर चाइना ओपन, 2018) चांगझू, जियांग्सू, चीन में संपन्न। (18-23 सितंबर, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-एंथनी सिनिसुका गिंटिंग (इंडानेशिया)
  • उपविजेता-केंटो मोमोता (जापान)
  • महिला एकल
  • विजेता-कैरोलिना मारिन (स्पेन)
  • उपविजेता-चेन यूफेई (चीन)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-किम एस्ट्रेप और आंद्रेस सकारूप रासमुसेन (दोनों डेनमार्क)
  • उपविजेता-हान चेंगकाई और झोउ हाओडोंग (दोनों चीन)
  • महिला युगल
  • विजेता-मिसाकी मात्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी (दोनों जापान)
  • उपविजेता-मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-झेंग सिवेई ओर हुआंग याकिआंग (दोनों चीन)
  • उपविजेता-झांग नान और ली यिनहुई (दोनों चीन)
  • लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3153/victor-china-open-2018/results/draw/xd