चतुर्थ एग्री लीडरशिप समिट-2019

4th Agri Leadership Summit

प्रश्न-15-17 फरवरी, 2019 के मध्य चतुर्थ एग्री लीडरशिप समिट कहां आयोजित हुआ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 फरवरी, 2019 के मध्य चतुर्थ एग्री लीडरशिप समिट (4th Agri Leadership Summit), 2019 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बागवानी बाजार, गन्नौर (सोनीपत), हरियाणा में किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘सफल व्यक्तियों के माध्यम से प्रेरणा’ था।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद इस सम्मेलन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।
  • इस वर्ष इस सम्मेलन में कृषि नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को ‘हरियाणा किसान रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.prharyana.gov.in/en/the-threeday-4th-agri-leadership-summit-organized-from-february-15-to-17-2019-at-the-india

http://www.ddnews.gov.in/national/president-launches-digital-kisan-platform-4th-agri-leadership-summit