चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट

4th international tourism mart

प्रश्न-भारत में चौथे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में किया गया-
(a) सिलिगुड़ी
(b) गुवाहाटी
(c) गंगटोक
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 से 16 अक्टूबर, 2015 को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चौथे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (International Tourism Mart) का आयोजन हुआ।
  • अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (I.T.M.) का आयोजन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों एवं पश्चिम बंगाल राज्य के साथ मिलकर किया गया।
  • केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा द्वारा मार्ट का उद्घाटन किया गया तथा इस मौके पर सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री पवन चामलिंग भी उपस्थित रहे।
  • इस तीन दिवसीय आयोजन में टूर संचालकों (Tour Operators) एवं मीडिया के लोगों सहित कुल 52 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • आयोजन में 8 पूर्वोत्तर राज्यों तथा पश्चिम बंगाल के 71 टूर संचालकों (Tour Operators) के अतिरिक्त देश के विभिन्न क्षेत्रों के घरेलू खरीददारों ने भी भाग लिया।
  • इस आयोजन में पूर्वोत्तर के 8 राज्यों और पश्चिम बंगाल के राज्य पर्यटन विभागों द्वारा मार्ट (हाट) स्थल पर रंगारंग (Colourful) प्रदर्शनियां लगाई गईं।
  • मार्ट द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों की विविध सांस्कृतिक तथा विशिष्ट भोजन पद्धतियों को भी रेखांकित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=128757
http://www.itmnortheastindia.com/
http://www.itmnortheastindia.com/index.php/participating-states