चक्रवात तूफान-तितली (Titli)

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस देश में अक्टूबर, 2018 में तितली (Titli) तूफान आया था?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD: India Meteorological Department) द्वारा प्रकाशित विशेष समाचार में ‘तितली’ तूफान के बारे में सूचना दी गई।




  • मौसम विभाग की सूचना के अनुसार, इस चक्रवात ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में तबाही मचाई।
  • नई दिल्ली स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।
  • यह भारतीय उपमहाद्वीप में भारत संबंधी मौसम पूर्वानुमान का अध्ययन करता है।

सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक
https://www.jagran.com/news/national-cyclonic-storm-titli-moving-towards-odisha-18518725.html
http://www.imd.gov.in/pages/press_release_view.php?ff=20181009_pr_340