घूमोत वाद्य यंत्र

Ghumot to be declared Goa's heritage musical instrument

प्रश्न-फरवरी, 2019 में घूमोत (Ghumot) को किस राज्य का धरोहर वाद्ययंत्र घोषित किया गया है?
(a) नगालैंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) गोवा
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2019 में गोवा सरकार द्वारा स्थानीय वाद्ययंत्र का धरोहर वाद्य यंत्र घोषित किया गया।
  • पारंपरिक रूप से यह वाद्य यंत्र गणेश चतुर्थी के अवसर पर आरती (प्रार्थना) के समय बजाया जाता है।
  • यह वाद्य यंत्र मिट्टी के घड़े के मुंह पर गोह (Monitor Lizard)की त्वचा को कस कर बनाया जाता है।
  • गोह को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972की सूची में लुप्त प्राय वन्य प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
  • इस कारण से राज्य वन विभाग द्वारा घूमोत पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
  • वर्तमान में इस वाद्ययंत्र के निर्माण में गोह की त्वचा की जगह भी-बकरी की त्वचा का उपयोग किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ians/ghumot-to-be-declared-goa-s-heritage-musical-instrument-119021101166_1.html

http://www.uniindia.com/ghumot-to-be-declared-goa-s-heritage-musical-instrument/west/news/1496473.html