घाना और मोजाम्बिक को एक्जिम बैंक की ऋण व्यवस्था

प्रश्न-हाल ही में एक्जिम बैंक ने घाना और मोजाम्बिक को कितने राशि के ऋण व्यवस्था (Line of Credit) हेतु समझौता किया?
(a) 245 मिलियन डॉलर
(b) 275 मिलियन डॉलर
(c) 325 मिलियन डॉलर
(d) 450 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2019 को रिज़र्व बैंक ने दो अलग-अलग नोटिफिकेशन्स (अधिसूचना) के माध्यम से एक्जिम बैंक की योजना की जानकारी प्रदान किया है।
  • जिसके अनुसार एक्ज़िम बैंक घाना और मोजाम्बिक को 245 मिलियन डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट (ऋण व्यवस्था) प्रदान करेगा।
  • जिसमें घाना को 150 मिलियन डॉलर तथा मोजाम्बिक को 95 मिलियन डॉलर का लाइन ऑफ क्रेडिट प्रदान किया जाएगा।
  • घाना को कृषि यांत्रिकीकरण सेवा केंद्रों की मजबूती हेतु वित्त उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • जबकि मोजाम्बिक लाइन ऑफ क्रेडिट (LoC) का इस्तेमाल लोकोमोटिव, कोचेस और वैगनों (Wagons) समेत रेलवे रोलिंग स्टॉक की खरीद हेतु करेगा।
  • समझौता 3 जून, 2019 से प्रभावी है।
  • LoC के तहत टर्मिनल उपयोग की अवधि परियोजना की निर्धारित पूर्णता तिथि के 60 महीने बाद है।
  • एक्जिम बैंक
  • भारत सरकार द्वारा भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) अधिनियम 1981 के अंतर्गत इसकी स्थापना की गई।
  • एक्ज़िम बैंक का परिचालन 1982 में शुरू हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/Notifications.aspx?ID=6280
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/Notifications.aspx?ID=6279
https://www.eximbankindia.in/