ग्वाटेमाला, होंडुरास एवं अल सल्वाडोर की अमेरिकी आर्थिक सहायता में कटौती

Donald Trump vows to cut Honduras, El Salvador, Guatemala foreign aid

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किन मध्य अमेरिकी देशों की आर्थिक सहायता में कटौती की घोषणा की गई?
(a)  होंडुरास, अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला
(b) ग्वाटेमाला एवं कोस्टारिका
(c)  निकारागुआ एवं पनामा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीन मध्य अमेरिकी देशों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में कटौती की घोषणा की।
  • ये देश हैं- होंडुरास, अल सल्वाडोर एवं ग्वाटेमाला।
  • यह फैसला इन देशों से आ रहे प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाने की वजह से लिया गया है।




  • अमेरिकी विदेश विभाग के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2018 में अमेरिका ने ग्वाटेमाला को 8.4 करोड़ डॉलर, होंडुरास को 5.8 करोड़ डॉलर और अल सल्वाडोर को 5.1 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद की है।

संबंधित लिंक…
https://www.dw.com/en/donald-trump-vows-to-cut-honduras-el-salvador-guatemala-foreign-aid/a-45991261