ग्लोबल माइक्रोस्कोप रिपोर्ट

प्रश्न- हाल ही में वित्तीय समावेशन पर ग्लोबल माइक्रोस्कोप, 2019 नामक रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की गई?
(a) द इकोनॉमिस्ट इटेलिजेंस यूनिट
(b) इंटरनेशनल मोनेटरी फंड
(c) ग्लोबल फाइनेंस यूनिट
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 के प्रथम सप्ताह में वित्तीय समावेशन पर द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) ने ग्लोबल माइक्रोस्कोप रिपोर्ट जारी किया।
  • इस रिपोर्ट में वित्त के सबसे अनुकूल वातावरण के उभरते देशों में भारत का पांचवां स्थान है।
  • जबकि प्रथम चार देशों में कोलंबिया, पेरू, उरुग्वे तथा मैक्सिको शामिल हैं।
  • यह रिपोर्ट 55 देशों के सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें केवल 4 देश इनके मापदंडों को पूर्ण करते हैं।
  • इसमें भारत, जमैका, उरुग्वे तथा कोलंबिया शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि ईआईयू द्वारा किया विश्लेषण चार मानकों को ध्यान में रख कर किया जाता है जिसमें शामिल हैं- 1. वित्तीय सेवा एजेंटों की उपस्थिति, 2. ग्राहक के परिश्रम का कारण, 3. प्रभावी वित्तीय उपभोक्ता संरक्षण तथा 4. गैर-बैंक ई-धन जारी कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.eiu.com/public/topical_report.aspx?campaignid=microscope2019

https://www.moneycontrol.com/news/india/india-among-top-nations-with-most-conducive-environment-for-financial-inclusion-global-microscope-report-4589641.html