ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट

प्रश्न-‘ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट’ के अनुसार विश्व की सस्ती एयरलाइंसों में दूसरे नंबर पर कौन-सी भारतीय एयरलाइंस है?
(a) एयर इंडिया एक्सप्रेस
(b) इंडिगो
(c) गो-एअर
(d) एअर डेक्कन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2018 में रोम2रियो (Rome2rio) द्वारा ‘ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट’ जारी की गई।
  • ‘Rome2rio’ मेलबोर्न आधारित एक यात्रा नियोजन साइट (सर्च इंजन) है।
  • ‘ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट’ के अनुसार विश्व की सस्ती एयरलाइंसों में भारत की ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ दूसरे स्थान पर है।
  • जबकि एक अन्य भारतीय एयरलाइंस ‘इंडिगो’ पांचवें स्थान पर है।
  • अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाली दुनिया की शीर्ष सस्ती एयरलाइंसों में दो अन्य भारतीय एयरलाइंस भी शामिल हैं।
  • इसमें जेट एयरवेज 12वें तथा एयर इंडिया 13वें स्थान पर है।
  • मलेशिया बेस्ड ‘AirAsiaX’ इस सूची में शीर्षस्थ है।
  • जबकि इंडोनेशिया एयर एशिया तथा प्राइमेरा क्रमशः तीसरे तथा चौथे स्थान पर हैं।
  • इसके अलावा ‘एतिहाद’, ‘रेयान एयर’, ‘क्वांटास’, ‘वाओ एयर’ तथा ‘वर्जिन ऑस्ट्रेलिया’ एयरलाइंस शीर्ष दस किफायती एयरलाइंस में शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि शीर्ष दस में ब्रिटेन या अमेरिका का एक भी एयरलाइंस शामिल नहीं है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rome2rio.com/labs/2018-global-flight-price-ranking/
https://www.rome2rio.com/wp-content/uploads/2016/10/Rome2rio-Global-Flight-Pricing-report.pdf