ग्लोबल डिजिटल कंटेंट मार्केट, 2018

DIPP hosts Global Digital Content Market 2018

प्रश्न-हाल ही में ‘ग्लोबल डिजिटल कंटेंट मार्केट-2018’  पर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) बंगलुरू
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 नवंबर, 2018 के मध्य ‘ग्लोबल डिजिटल कंटेंट मार्केट (Global Digital Content Market: GDCM) सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इसका आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (The Department of Industrial Policy and Dromotion: DIPP) ने किया।
  • इस सम्मेलन की मेजबानी विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Oraganization : WIPO) ने भारत को सौंपी थी।




  • इस सम्मेलन में विश्व भिन्न-भिन्न रचनात्मक क्षेत्रों एवं डिजिटल उद्योग के व्यवसायी और संयुक्त राष्ट्र में अनेक मिशनों से संबद्ध राजनयिक समुदाय के प्रतिनिधिगण भाग लिए ।
  • इस सम्मेलन का यह दूसरा संस्करण है।
  • उल्लेखनीय है कि इसका का पहला सम्मेलन (वर्ष 2016) जिनेवा, स्विट्जरलैंड में आयोजित हुआ था।
  • ज्ञातव्य है कि भारत फिल्म, संगीत और मीडिया के क्षेत्र में अग्रणी है।




  • उल्लेखनीय है कि ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक 2018’ में भारत का स्थान 57वां है।

लेखक-रमेशचंद

संबंधित लिंक…
http://dipp.nic.in/sites/default/files/globalDigital_ContentMarket_2018_13November2018.pdf