ग्लोबल ट्रेड एंड कस्टम्स जर्नल का विशेषांक लांच

SPECIAL ISSUE OF GLOBAL TRADE AND CUSTOMS JOURNAL LAUNCHED
प्रश्न-15 नवंबर, 2019 को इस्लामिक कल्चर्ल सेंटर, नई दिल्ली में ग्लोबल ट्रेड एंड कस्टम्स जर्नल का विशेषांक लांच किया गया। इस विशेषांक का सम्पादन किसने किया है?
(a) आदित्य मुखर्जी
(b) जेम्स. जे. नेदुमपारा
(c) गिरीश चंद्र त्रिपाठी
(d) सुरेन्द्र प्रताप सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 नवंबर, 2019 को इस्लामिक कल्चर्ल सेंटर, नई दिल्ली में ग्लोबल ट्रेड एंड कस्टम्स जर्नल का विशेषांक लांच किया गया।
  • इस विशेषांक का संपादन भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के ट्रेड एवं इंवेस्टमेंट सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. जेम्सजे नेदुमपारा ने किया है।
  • यह विशेषांक नीदरलैंड्स के वोसल्टर्स केलुवे द्वारा प्रकाशित किया गया है।
  • इस विशेषांक में भारत और अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में भारत की सहभागिता से जुड़े विषयों पर लेख संकलित किए गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://commerce.gov.in/PressRelease.aspx?Id=6737