ग्लोबलकॉइन मुद्रा (GlobalCoin)

Facebook plans to launch 'GlobalCoin' cryptocurrency in 2020

प्रश्न-हाल ही में फेसबुक द्वारा किस वर्ष ग्लोबल क्वॉइन (ClobalCoin) क्रिप्टो करेंसी प्रारंभ करने की योजना है?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2022
(d) 2023
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2019 को फेसबुक ने अपने लिए क्रिप्टोकरेंसी लाँच करने की योजना बनाई है, जिसे 2020 के शुरुआत में प्रारंभ किया जाएगा।
  • इस करेंसी द्वारा उपयोगकर्ता एक दर्जन से अधिक देशों में डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
  • गौरतलब है कि ग्लोबल क्वॉइन नामक मुद्रा फेसबुक के 2.4 बिलियन मासिक उपयोगकर्ताओं को डॉलर एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं को अपने डिजिटल सिक्कों में बदलने के लिए सक्षम होगी।
  • इन सिक्कों का उपयोग इंटरनेट पर दुकानों तथा अन्य आउटलेट्स पर चीजें खरीदने या बैंक खाते की आवश्यकता के बिना धन हस्तांतरित करने के लिए किया जा सकता है।
  • ग्लोबलक्वॉइन मुद्रा से डिजिटल लेन-देन में वृद्धि होगी, जिससे न केवल समय बल्कि श्रम, पूंजी एवं पर्यावरण को भी लाभ प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/technology/2019/may/24/facebook-plans-to-launch-globalcoin-cryptocurrency-in-2020
https://www.bbc.com/news/business-48383460
https://www.finextra.com/newsarticle/33878/facebook-to-launch-cryptocurrency-in-2020
https://www.coindesk.com/facebook-to-roll-out-globalcoin-cryptocurrency-in-2020-report-says
https://www.theverge.com/2019/5/24/18638331/facebook-crytocurrency-globalcoin-2020-launch-uk-bank-of-england-blockchain
https://gdpr.report/news/2019/05/24/facebook-cryptocurrency-globalcoin-to-be-launched-in-2020/
https://www.telegraph.co.uk/technology/2019/05/24/facebook-launch-digital-currency-2020-could-mean/s