ग्रोहे हुरुन इंडिया रीयल एस्टेट रिच लिस्ट, 2019’

GROHE Hurun India Real Estate Rich List 2019

प्रश्न-9 दिसंबर, 2019 को जारी ग्रोहे हुरुन इंडिया रीयल एस्टेट रिच लिस्ट, 2019 में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) राजीव सिंह
(b) के.पी. सिंह
(c) मंगल प्रभावत लोढ़ा
(d) जितेंद्र विखानी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2019 को देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र के सबसे अमीर उद्यमियों की सूची ‘ग्रोहे हुरुन इंडिया रीयल एस्टेट रिच लिस्ट’ (GROHE Hurun India Real Estate Rich List), 2019 जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट में देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र के 100 सबसे अमीर उद्यमियों की जानकारी दी गई है।
  • इस सूची में मैक्रोटेक डेवलपर्स के मंगल प्रभात लोढ़ा एवं परिवार को शीर्ष स्थान पर है।
  • उनकी कुल संपत्ति 31,960 करोड़ रुपये आंकी गई है।
  • यह लगातार दूसरा वर्ष है जबकि लोढ़ा परिवार इस सूची में शीर्ष पर है।
  • इस सूची में डीएलएफ के राजीव सिंह (25,080 करोड़ रुपये) दूसरे तथा एम्बैसी ग्रुप के संस्थापक जितेंद्र विरवानी (24,750 करोड़ रुपये) तीसरे स्थान पर रहे।
  • यह सूची इन उद्यमियों की 30 सितंबर, 2019 तक की संपत्ति आकलन के आधार पर तैयार की गई है।
  • सूचीबद्ध कंपनियों के मामले में उनके बाजार पूंजीकरण के आधार पर सूची में स्थान दिया गया है।
  • वहीं गैर-सूचीबद्ध कंपनियों के मामले में उनके ताजा वित्तीय ब्योरे को लिया गया है।
  • इस सूची में हीरानंदानी कम्युनिटीज ग्रुप के निरंजन हीरानंदानी 17,030 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे तथा के. रहेजा के चंद्रू रहेजा एवं परिवार 15,480 करोड़ रुपये के साथ पांचवे स्थान पर रहे।
  • रीयल एस्टेट क्षेत्र के 100 सबसे अधिक अमीर उद्यमियों की कुल संपत्ति 2,77,080 करोड़ रुपये या 39.5 अरब डॉलर रही है।
  • यह वर्ष 2018 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, रीयल एस्टेट क्षेत्र के दस सबसे अमीर उद्यमियों में से 6 मुंबई के हैं जबकि 100 अमीरों में से 37 मुंबई के हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bloombergquint.com/business/m-p-lodha-rajiv-singh-jitendra-virwani-india-s-top-3-richest-realty-tycoons
https://economictimes.indiatimes.com/news/company/corporate-trends/m-p-lodha-indias-richest-real-estate-entrepreneur-with-wealth-of-rs-32000-cr-report/articleshow/72436596.cms