ग्रामीण स्वच्छता रणनीति (2019-2022)

प्रश्न-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसवीएम-जी) कब लांच किया गया था?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2016
(d) वर्ष 2017
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 27 सितंबर, 2019 को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार ने 10 वर्षीय ग्रामीण स्वच्छता रणनीति (2019-2029) का शुभारंभ किया।
  • यह रणनीति स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत हासिल स्वच्छता व्यवहार को बनाए रखने पर केंद्रित है।
  • इस रणनीति के  तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी पीछे न रहे और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तक पहुंच में वृद्धि हो।
  • यह 10 वर्षीय रणनीति राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा क्षमता सुदृढ़ीकरण, आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार), जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, ग्रे जल प्रबंधन और काले पानी (दूषित जल) के प्रबंधन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लाभ को सतत बनाए रखने की आवश्यकता पर केंद्रित है।
  • उल्लेखनीय है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसजीएम-जी) को वर्ष 2014 में लांच किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193469

https://www.aninews.in/news/national/general-news/shekhawat-releases-10-year-rural-sanitation-strategy20190927235745/