ग्रामीण महिलाओं की आजीविका वृद्धि हेतु विश्व बैंक से समझौता

Government of India and World Bank Sign $250 Million Agreement for the National Rural Economic Transformation Project (NRETP) to boost Rural Incomes across 13 States in India

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं की आजीविका वृद्धि हेतु विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का समझौता किया गया।
(a) 250 मिलियन डॉलर
(b) 210 मिलियन डॉलर
(c) 180 मिलियन डॉलर
(d) 150 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 मार्च, 2019 को वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण महिलाओं की आजीविका वृद्धि हेतु विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर का समझौता किया गया।
  • उपरोक्त राशि से राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (NRETP) का वित्तपोषण किया जाएगा।
  • परियोजना का मुख्य उद्देश्य समूची मूल्य शृंखला में महिलाओं के स्वामित्व और महिलाओं के नेतृत्व वाले कृषि और गैर-कृषि उद्यमों को बढ़ावा देना है।
  • इस परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को ऐसे व्यवसाय बनाने में सक्षम बनाया जायेगा, जो उन्हें रोजगार सृजन के साथ वित्त, बाजार और नेटवर्क तक पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी।
  • ध्यातव्य है कि NRETP, जुलाई, 2011 में विश्व बैंक द्वारा अनुमोदित 50 करोड़ डॉलर की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका परियोजना (NRLP) के लिए एक अतिरिक्त वित्तपोषण है।
  • वर्तमान में NRLP को 13 राज्यों के 162 जिलों और 575 ब्लॉकों में चलाया जा रहा है।
  • नई परियोजना के तहत इन सभी 13 राज्यों को समर्थन जारी रखते हुए इन राज्यों के 125 नए जिले इसमें जोड़े जाएंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189206
http://www.newsonair.com/News?title=World-Bank-to-provide-250-Million-dollar-for-NRETP-to-boost-Rural-incomes-in-India&id=360621