ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज में वृद्धि

प्रश्न-देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज 38 प्रतिशत था जो मौजूदा समय में कितना हो गया है?
(a) 75 प्रतिशत से अधिक
(b) 80 प्रतिशत से अधिक
(c) 90 प्रतिशत से अधिक
(d) 99 प्रतिशत से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 जुलाई, 2019 को जल राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने जानकारी प्रदान की कि सरकार का महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2014 से अब तक 9 करोड़ 62 लाख व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण किया गया है।
  • देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज वर्ष 2014 में 38 प्रतिशत था, जो अब 99 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
  • 632 जिलों, 30 राज्यों, 2.50 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों और 5 लाख 67 हजार 498 गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है।
  • 2 अक्टूबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्राप्त करने और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था।
  • इसमें दो उप-मिशन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) शामिल हैं।
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का उद्देश्य शौचालयों के निर्माण के अलावा शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करके स्वच्छता तक पहुंच में सुधार कर ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करना है।
  • इस मिशन के तहत समुदायों को स्थायी स्वच्छता प्रथाओं को अपनाने हेतु प्रेरित और स्वच्छता के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकियों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए जागरुकता उत्पन्न करने का प्रयास भी किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=367987
https://theindianawaaz.com/rural-sanitation-coverage-jumped-to-99-from-38-in-2014/