गौ-मंत्रालय

Shivraj Singh Chouhan in Bhopal

प्रश्न-किस प्रदेश में गौ-मंत्रालय की स्थापना की जाएगी?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी प्रदान की कि प्रदेश में गौ-वंश संरक्षण और संवर्द्धन के लिए गौ-मंत्रालय की स्थापना की जाएगी।
  • यह जानकारी मुख्यमंत्री ने छतरपुर जिले के खजुराहो में आयोजित आचार्य श्री विद्यासागर जीव दया सम्मान समारोह के अवसर पर दी।
  • प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर गौ-अभयारण्य और गौ-शालाएं स्थापित की जाएंगी।
  • इस समारोह में मुख्यमंत्री ने विद्यासागर जीव दया सम्मान आचार्य श्री विद्यासागर, दयोदय पशु सेवा केंद्र, तेंदूखेड़ा (दमोह) को प्रथम गौ-शाला एवं जैव कृषि अनुसंधान केंद्र, केदारपुर (ग्वालियर) को द्वितीय तथा गौत्रास निवारणी गोपाल गौ-शाला बड़नगर (उज्जैन) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • मुख्यमंत्री ने सात अन्य संस्थाओं और व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया।
  • मुख्यमंत्री ने जैन मंदिर प्रांगण के निकट स्वर्णोदय तीर्थ न्यास के शिलान्यास के अवसर पर घोषणा की कि खजुराहो को अब स्वर्णोदय तीर्थ के नाम से जाना जाएगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर पर केंद्रित 4 ग्रंथमाला का विमोचन भी किया गया।

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/india/shivraj-singh-chouhan-announces-cow-ministry-in-mp-5380313/
https://www.ndtv.com/india-news/shivraj-singh-chouhan-announces-cow-ministry-for-madhya-pradesh-ahead-of-assembly-elections-1924637