गोवा मुक्ति दिवस

प्रश्न-‘गोवा मुक्ति दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 दिसंबर
(b) 17 दिसंबर
(c) 19 दिसंबर
(d) 21 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2018 को गोवा ने अपना 57वां मुक्ति दिवस मनाया।
  • 19 दिसंबर, 1961 को भारतीय सेना ने ‘आपरेशन विजय’ के तहत गोवा को पुर्तगाली शासन के लगभग 450 वर्षों से मुक्त कराया।
  • उल्लेखनीय है कि मई, 1987 में गोवा भारत का एक राज्य बना।
  • ज्ञातव्य है कि भारत में यूरोपीय कंपनियों में पुर्तगाली ही सर्वप्रथम (वर्ष 1498) आए और भारत से सबसे बाद में जाने वाले पुर्तगाली ही थे।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…
https://www.bbc.com/news/world-asia-india-42390008
https://www.indiatoday.in/magazine/cover-story/story/20070702-1961-india-set-free-goa-from-portugal-748273-2007-07-02
https://www.ndtv.com/goa-news/goa-liberation-day-2018-as-manohar-parrikar-sends-wishes-a-brief-history-of-goa-liberation-day-1965087
https://www.indianholiday.com/fairs-and-festivals/goa/goa-liberation-day.html