गोल्डन पीकॉक इनोवेटिव प्रोडक्ट/सर्विस अवॉर्ड-2019

golden peacock award 2019

प्रश्न-हाल ही में किस बीमा कंपनी को प्रतिष्ठित ‘गोल्डन पीकॉक इनोवेटिव प्रोडक्ट अवॉर्ड 2019’ से सम्मानित किया गया?
(a) एक्को (ACKO) जनरल इंश्योरेंस
(b) रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
(c) कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस
(d) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को नए युग की डिजिटल बीमा कंपनी एक्को (ACKO) जनरल इंश्योरेंस को गोल्डन पीकॉक इनोवेटिव प्रोडक्ट अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया।
  • एक्को जनरल इंश्योरेंस को यह पुरस्कार उसके प्रासंगिक सूक्ष्म बीमा उत्पाद ‘ओला राइड इंश्योरेंस (Ola Ride Insurance) के लिए दिया गया।
  • यह पुरस्कार दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में एक्को के नियुक्त एक्टुअरी एंड सीआरओ बिरेश गिरि ने ग्रहण किया।
  • उल्लेखनीय है कि मार्च 2018 में जारी ओला राइड इंश्योरेंस भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला बीमा है, जिसमें एक्को ने प्रमुख यात्री साझाकरण कंपनी ओला के साथ साझेदारी की है।
  • ध्यातव्य है कि ओला राइड इंश्योरेंस एक प्रासंगिक सूक्ष्म बीमा समाधान है। जो यूजर को यात्रा के दौरान किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण हादसों से बचाव करता है, और सामानों के नुकसान, फ्लाइट्स छूटने, आकस्मिक चिकित्सा व्यय एंबुलेंस ट्रांसपोर्ट कवर आदि में लाभ पहुंचाता है।

लेखक-प्रकाश चंद्र पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/acko-conferred-with-golden-peacock-award-for-innovative-product-119030801110_1.html

https://www.aninews.in/news/business/business/acko-conferred-with-golden-peacock-award-for-innovative-product201903081838090001/