गोल्डन नीडल चाय

Donyi Polo Tea Estate's Golden Needles auctioned for Rs 75000
प्रश्न-हाल ही में किस प्रदेश की चाय ‘गोल्डन नीडल’ को नीलामी में सर्वाधिक मूल्य पर बेचा गया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मणिपुर
(d) मेघालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 अगस्त, 2019 को गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (GTAC) में संपन्न नीलामी में अरुणाचल प्रदेश में उत्पन्न ‘गोल्डन नीडल’ (Golden Needle) चाय को 75000 रु. प्रति किग्रा. के मूल्य पर बेचा गया।
  • गोल्डन नीडल अरुणाचल प्रदेश के डोनिपोलो टी एस्टेट द्वारा उत्पादित चाय है।
  • उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त, 2019 को असम की चाय ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ को भी 75000 रुपये प्रति किग्रा. के मूल्य पर नीलामी में बेचा गया था।
  • गोल्डन बटरफ्लाई असम के डिकोम टी एस्टेट द्वारा उत्पादित चाय है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2018 में डोनिपोलो टी एस्टेट ने अपने द्वारा उत्पादित चाय को 39000 रु. प्रति किग्रा. के मूल्य पर बेचकर कीर्तिमान स्थापित किया था।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://thenewsmill.com/donyi-polo-tea-estates-golden-needles-auctioned-for-rs-75000-per-kg/

https://www.thehindu.com/news/national/assams-golden-tea-sells-for-50000-per-kg/article28764588.ece