गोलकुंडा मार्स्ट्स, 2019

Golconda Masters 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न गोलकुंडा मास्टर्स, 2019 गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब किस गोल्फर ने जीत लिया?
(a) अमन राज
(b) एम. धर्मा
(c) चिकारंगप्पा एस.
(d) करनदीप कोचर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-9 फरवरी, 2019 के मध्य प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) की गोल्फ प्रतियोगिता गोलकुंडा मास्टर्स, 2019 हैदराबाद गोल्फ क्लब, हैदराबाद में संपन्न हुई।
  • बंगलुरू के गोल्फर चिक्कारंगप्पा एस. ने 20 अंडर 264 का स्कोर बनाते हुए खिताबी जीत दर्ज कर अपने कॅरियर की 12वीं जीत हासिल की।
  • पटना के अमन राज और बंगलुरू के एम. धर्मा 18 अंडर 266 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
  • चिक्कारंगप्पा ने अपनी इस जीत से 5 अंक हासिल किए और विश्व रैंकिंग में 104 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 461 वें से 357 वें स्थान पर पहुंच गए।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/golconda-masters-2019-in-a-first-pgti-aligns-with-owgr-119020501565_1.html

https://in.news.yahoo.com/golconda-masters-tee-off-2019-143753203.html