गेहू के आयात शुल्क में वृद्धि

Govt raises wheat import duty
प्रश्न-फरवरी, 2019 को जारी कृषि मंत्रालय के नवीनतम अनुमान के अनुसार गेहूं का उत्पादन बताया गया है-
(a) 95 मिलियन टन
(b) 90 मिलियन टन
(c) 105 मिलियन टन
(d) 100 मिलियन टन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का आयात शुल्क 40 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।
  • शुल्क बढ़ाने का उद्देश्य महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे सूखा प्रभावित राज्यों में पशु चारा की मांग को देखते हुए स्थानीय किसानों का समर्थन करना है।
  • पिछले वर्ष गेहूं की अच्छी पैदावार के कारण गेहूं का नगण्य आयात हुआ था, लेकिन कुछ राज्यों में चारे की कमी के कारण पशु आहार  के लिए गेहूं की मांग बढ़ेगी।
  • फरवरी, 2019 में जारी कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, 99.12 मिलियन टन गेहूं के उत्पादन की तुलना में नवीनतम अनुमान में 100 मिलियन टन का उच्चतम उत्पादन बताया गया है।
  • एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉर्टी (APEDA) के आकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2018 से जनवरी, 2019 के मध्य 2700 टन गेहूं आयात किए गए जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 5.7 मिलियन टन गेहूं का आयात हुआ था।
  • सरकार की प्रमुख संख्या भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा गोदामों के निर्माण और बड़ी मात्रा में खाद्यान्नों की खरीद जारी है।
  • FCI द्वारा इस सत्र में 5.5 मिलियन टन गेहूं की खरीद की गई है। केंद्रीय पूल में खाद्यान्न का स्टॉक अप्रैल, 2019 के लिए 17 मिलियन टन और पिछले वर्ष इसी महीने के लिए 15.16 मि. टन था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/govt-raises-wheat-import-duty-to-40-in-order-to-support-local-farmers-119042700528_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/agriculture/wheat-import-duty-increased-to-40/articleshow/69088971.cms