गृह निर्माण अग्रिम पर ब्याज दर में घटोत्तरी

government has reduced interest rate on House Building Advance
प्रश्न-‘केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय’ ने कर्मचारियों के ‘गृह निर्माण अग्रिम’ पर ब्याज दर को घटा कर कितना कर दिया है?
(a) 7.9 प्रतिशत
(b) 8.5 प्रतिशत
(c) 9.3 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में ‘केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय’ ने आवास क्षेत्र में मांग बढ़ाने के उद्देश्य से ‘गृह निर्माण अग्रिम’ (HBA) पर ब्याज दरों को 8.5% से कम करके 7.9% किया गया।
  • ध्यातव्य है कि HBA केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाला ऋण है।
  • नई ब्याज दर 1 अक्टूबर, 2019 से प्रभावी मानी जाएगी।
  • HBA केंद्र सरकार के सभी स्थायी और उन सभी अस्थायी कर्मचारियों के लिए स्वीकार्य हैं, जिन्होंने पांच साल की निरंतर सेवा प्रदान की है।
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ‘रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट’ (REIT) प्लेटफॉर्म के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, जो सभी प्रकार के निवेशकों को भारतीय रियल एस्टेट बाजार में निवेश करने की अनुमति देने में मदद करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/money/central-government-employee-house-building-advance-rate-reduced-from-8-5-to-7-9-by-modi-govt-full-details/1727270/

https://www.gconnect.in/orders-in-brief/house-building-advance-orders-in-brief/hba-interest-rate-2019.html