गूगल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली ड्रोन डिलिवरी सेवा शुरू की

प्रश्न-गूगल ने ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में अपनी पहली ड्रोन डिलिवरी सेवा प्रदान की?
(a) सिडनी
(b) मेलबर्न
(c) कैनबरा
(d) पर्थ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2019 को गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा शहर में पहली व्यावसायिक ड्रोन डिलिवरी सेवा लांच की।
  • यह सेवा अल्फाबेट कंपनी की वायु वितरण विकासक शाखा (Air Delivery Developer Wing) ने शुरू की।
  • इस सेवा द्वारा कंपनी के मोबाइल अप्लीकेशन में उपलब्ध ताजे भोजन, गर्म कॉफी या दवाओं आदि का वितरण विंग ड्रोन द्वारा कुछ ही मिनटों में ग्राहकों के घर तक कर दिया जाएगा।
  • अभी ड्रोन सेवा ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी कैनबरा तक उपलब्ध है जिसे बाद में और विस्तार दिया जायेगा।
  • अल्फाबेट-अल्फाबेट एक अमरीकी बहुराष्ट्रीय कंगलोमेरट (समूह) है, जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू (Mountain View) में है।
  • इसे गूगल के व्यवसाय पुनर्गठन के रूप में 2 अक्टूबर, 2015 में गठित किया गया जो गूगल की मूल कंपनी बन गई।
  • गूगल-गूगल INC को वर्ष 1998 में लैरी पेज और सर्जेई ब्रिन ने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के दौरान स्थापित किया था।
  • यह एक इंटरनेट सॉफ्टवेयर व कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी है।
  • गूगल का मुख्यालय कैलिफोर्निया, अमेरिका में है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.euronews.com/2019/04/10/google-launches-its-first-drone-delivery-service-in-australia

https://in.reuters.com/article/us-alphabet-wing/alphabets-drone-delivery-service-takes-off-in-australia-idINKCN1RL16U