गूगल और एनएचए में समझौता

प्रश्न-4 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन में सहयोग हेतु गूगल के साथ आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत गूगल कितने लाभार्थियों को प्रासंगिक सामग्री दिखाने हेतु एनएचए का समर्थन करेगा?
(a) 25 करोड़
(b) 35 करोड़
(c) 45 करोड़
(d) 50 करोड़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 4 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) के कार्यान्वयन में सहयोग हेतु गूगल के साथ एक आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए।
  • गूगल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की डिजिटल उपस्थिति में सुधार लाने और 50 करोड़ लाभार्थियों को प्रासंगिक सामग्री दिखाने हेतु एनएचए का समर्थन करेगा।
  • इसके अलावा गूगल एनएचए के कर्मचारियों को डिजिटल कौशल से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://The National Health Authority (NHA) signed a letter of intent with Google for cooperation in the implementation of the Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (ABPMJAY).

https://www.news18.com/news/india/national-health-authority-and-google-tie-up-for-ayushman-bharat-implementation-2334347.html

https://health.economictimes.indiatimes.com/news/policy/nha-google-tie-up-for-ayushman-bharat-implementation/71449819