गुरु नानक देव जी पर तीन किताबों का लोकार्पण

National Book Trust's 3 books on Guru Nanak Dev ji launched
प्रश्न-7 नवंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और हरसिमरत कौर बादल ने नई दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में गुरु नानक देव जी पर तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया। विकल्प में कौन-सी पुस्तक इसमें शामिल नहीं है?
(a) गुरु नानक वाणी
(b) गुरु नानक के शिष्य
(c) नानक वाणी
(d) सखियां गुरु नानक देव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 7 नवंबर, 2019 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, नई दिल्ली में गुरु नानक देव जी पर तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया।
  • इन तीन पुस्तकों में गुरु नानक वाणी, नानक वाणी और सखियां गुरु नानक देव शामिल हैं।
  • यह पुस्तकें राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा प्रकाशित हैं।
  • गुरु नानक वाणी नामक पुस्तक भाई जोध सिंह द्वारा संकलित है।
  • इस पुस्तक में गुरु नानक देव की मूल वाणी से विभिन्न पद विषयवार संकलित किए गए हैं।
  • पुस्तक नानक वाणी मंजीत सिंह द्वारा संकलित है, जिसमें गुरु नानक देव जी के 5 प्रमुख लेखन (पांच बनिया) का संकलन है।
  • जन्म साखियां अर्थात जन्म कथाएं में गुरु नानक देव की आत्मकथाएं हैं।
  • पुस्तक सखियां गुरुनानक का संकलन जगतारजीत सिंह ने किया है।
  • यह पुस्तक गुरु नानक के जीवन की कहानियों पर आधारित है।
  • यह पुस्तक विशेष रूप से बच्चों के लिए एक सचित्र पुस्तक है।
  • इन पुस्तकों का प्रकाशन 15 भारतीय भाषाओं में किया जा रहा है।
  • इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने घोषणा की कि पंजाब के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में एक अतःपंथ केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसकी निर्माण लागत राशि 493 करोड़ रुपये होगी।
  • इसके अलावा सरकार गुरु नानक जी पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों के आयोजन हेतु 0.91 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करेगी।
  • यूके और कनाडा में एक-एक विश्वविद्यालय में विदेश मंत्रालय के अनुमोदन के अधीन चेयर की भी स्थापना की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/guru-nanak-dev-550th-birth-anniversary/national-book-trusts-3-books-guru-nanak-dev-ji-launched

http://newsonair.nic.in/News?title=Three-books-launched-on-Guru-Nanak-Dev-Ji-at-Sri-Guru-Teg-Bahadur-Khalsa-College&id=374183