गुरुनानक की 550वीं जयंती

Air India paints Ik Onkar on tail of plane to mark 550th birthday of Guru Nanak

प्रश्न- किस एयरलाइंस कंपनी ने श्री गुरुनामक देव की 550वीं जयंती को चिन्हित करने के लिए एयरक्राप्ट की पूंछ पर ‘इक ओंकार’ को चित्रित किया है?
(a) स्पाइस जेट
(b) एयर इंडिया
(c) जेट एयरवेज
(d) गो एयर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अक्टूबर, 2019 को एयर इंडिया ने श्री गुरुनानक देव की 550वीं जयंती को चिन्हित करने के लिए एयरक्राफ्ट की पूंछ पर ‘इक ओंकार’ को चित्रित किया है।
  • इस ओंकार चिह्न का प्रयोग अमृतसर से स्टैनेस्टड यूनाइटेड किंगडम की फ्लाइट में किया गया।
  • एयर इंडिया सप्ताह में तीन बार मुंबई-अमृतसर-स्टैनेस्टड के लिए उड़ान भरेगा।
  • गौरतलब है कि एयर इंडिया ने इसके पूर्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर शृद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपिता की छवि को चित्रित किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/india/story/air-india-ik-onkar-plane-birthday-guru-nanak-1613424-2019-10-28