गुरबाज सिंह

Gurbaj Singh

प्रश्न-हाल ही में हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने किसे निलंबित किया?
(a) हरबीर सिंह
(b) सरदार सिंह
(c) गुरबाज सिंह
(d) इमरान खान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने वरिष्ठ भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरबाज सिंह को 10 अगस्त, 2015 को 9 माह के लिए निलंबित कर दिया है।
  • इन पर टीम में गुटबाजी में शामिल रहने का आरोप है।
  • इस निलंबन से अब गुरबाज 9 मई, 2016 तक नहीं खेल पाएंगे।
  • गुरबाज अपने निलंबन के विरुद्ध 30 दिन के अन्दर हॉकी इंडिया/हांकी इंडिया लीग एथलीट विवाद और शिकायत निवारण समिति में अपील दायर कर सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://hockeyindia.org/news/hockey-india-hockey-india-league-athletes-disputes-and-grievance-redressal-committee-imposes-a-9-month-ban-on-gurbaj-singh.html
http://www.thehindu.com/sport/hockey/senior-india-hockey-player-gurbaj-singh-suspended-for-nine-months/article7522386.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/hockey/top-stories/Indisciplined-Gurbaj-suspended-for-9-months-by-Hockey-India/articleshow/48423790.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/hockey-india-suspends-gurbaj-singh-for-9-months/1/457581.html