गुट निरपेक्ष आंदोलन के राज्य एवं सरकार प्रमुखों का 18वां शिखर सम्मेलन, 2019

प्रश्न-25-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य गुट निरपेक्ष आंदोलन के राष्ट्राध्यक्षों का 18वां शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) बाकू
(b) काबुल
(c) वुहान
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य गुट निरपेक्ष आंदोलन के राज्य एवं सरकार के प्रमुखों के 18वें शिखर सम्मेलन (18th Summit of Heads of State and Government of the Non-Aligned Movement)-2019 अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस शिखर सम्मेलन की विषयवस्तु (Theme) ‘‘समकालीन विश्व की चुनौतियों का समुचित और समेकित जवाब देना सुनिश्चित करने के लिए बांडुंग सिंद्धांतों का पालन’ (Upholding the Bandung Principles to ensure concerted and adequate response to the challenge of contemporary world)।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व शांति और सहयोग को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता के मद्देनजर वर्ष 1955 में एशिया-अफ्रीका सम्मेलन में बांडुंग के दस सिद्धांतों को स्थापित किया गया था।
  • यह थीम इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ष 2020 में बांडुंग सिद्धांतों की 65वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी।
  • उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • उनके साथ इस प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन शामिल हैं।
  • इस शिखर सम्मेलन में आतंकवाद, शांति और सुरक्षा को खतरा, संयुक्त राष्ट्र सुधार, जलवायु परिवर्तन सतत विकास आर्थिक तंत्र दक्षिण-दक्षिण सहयोग जैसे समकालीन विषयों पर चर्चा की जाएगी।
  • भारत गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापकों में से एक है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी।
  • ज्ञातव्य है कि राज्य एवं सरकार के प्रमुखों का 17वां गुट निरपेक्ष सम्मेलन ‘मार्गारिता द्वीप’, वेनेजुएला में हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.namazerbaijan.org/

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1589378