गुजरात सुसाइड प्रिवेंशन की ब्रांड एंबेसडर

Brand Ambassador of 'Suicide Prevention Mission'
प्रश्न-हाल ही में किसने गुजरात सुसाइड प्रिवेंशन के ब्रांड एंबेसेडर के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है?
(a) विराट कोहली
(b) साइना नेहवाल
(c) बजरंग पूनिया
(d) पी.वी. सिंधु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और यूथ आइकॉन पुसरला वेंकट सिंधु (पी.वी. सिंधु) अब गुजरात सुसाइड प्रिवेंशन की ब्रांड एंबेसेडर होंगी।
  • 10 सितंबर, 2019 को वर्ल्ड सुसाइट प्रिवेंशन दिवस पर जीवीके 108 और  गुजरात सरकार के संयुक्त उपक्रम में सुसाइड प्रिवेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत टोल फ्री 104 हेल्पलाइन नंबर शुरू की जाएगी।
  • WHO द्वारा प्रकाशित आत्म-हत्या पर पहली वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार आज भी विश्वभर में प्रत्येक 40 सेकेंड में एक व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bhaskar.com/gujarat/news/pv-sindhu-to-be-brand-ambassador-of-gujarat-suicide-prevention-01628599.html?utm_expid=.YYfY3_SZRPiFZGHcA1W9Bw.0&utm_referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com%2F