गुजरात में वाणिज्यिक हवाई अड्डा विकसित करने हेतु पर्यावरणीय मंजूरी

Granted environmental clearance to develop commercial airport in Kutch, Gujarat.
प्रश्न-अक्टूबर, 2019 में केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने गुजरात में कहां वाणिज्यिक हवाई अड्डा विकसित करने हेतु पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान की हैं?
(a) भरूच
(b) दाहोद
(c) कच्छ
(d) मोरबी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने गुजरात के कच्छ में वाणिज्यिक हवाई अड्डा विकसित करने हेतु पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान की।
  • इस परियोजना पर लगभग 1400 करोड़ रुपये की राशि का निवेश होगा।
  • इस परियोजना का विकास मुंद्रा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
  • इस परियेाजना को वर्ष 2021-22 में चालू किया जाना प्रस्तावित है।
  • मुंद्रा में मौजूदा हवाई पट्टी को बोइंग 747-400 विमान सेवा प्रदान करने वाले एक पूर्ण व्यावसायिक हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.airport-technology.com/news/mundra-airport-environmental-clearance/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/centre-s-green-nod-to-rs-1-400-cr-airport-project-in-kutch-119100700485_1.html