गुजरात में उड़िया सांस्कृतिक केंद्र

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुजरात में कहां उड़िया सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना हेतु 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की?
(a) अहमदाबाद
(b) सूरत
(c) राजकोट
(d) वापी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2018 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुजरात के सूरत में उड़िया सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना हेतु 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।
  • यह घोषणा पटनायक ने सूरत में उड़िया प्रवासी समाज द्वारा आयोजित ओडिशा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान की।
  • इसके अलावा पटनायक ने जानकारी प्रदान की कि उन्होंने केंद्र से सूरत और बेरहामपुर के बीच सीधी ट्रेन सेवा और भुवनेश्वर एवं सूरत के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/odisha-cm-announces-rs-10-cr-for-building-odiya-cultural-centre-in-surat-118121800090_1.html
http://pragativadi.com/naveen-announces-rs-10-cr-for-odia-cultural-centre-at-surat/
https://odishanewsinsight.com/odisha/naveen-announces-rs-10-cr-aid-for-cultural-centre-in-surat/