गिरीश साहनी

girish sahni

प्रश्न-हाल ही में डॉ.गिरीश साहनी को विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के डीएसआईआर का सचिव बनाया गया है, इसके साथ ही उन्होंने किस एक और संगठन का पदभार ग्रहण किया?
(a) निदेशक-वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(b) महानिदेशक-वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(c) निदेशक-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(d) निदेशक-भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2015 को डॉ. गिरीश साहनी ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific & Industrial Research) के महानिदेशक तथा विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (Department of Scientific & Industrial Research) के सचिव का पदभार ग्रहण किया।
  • डॉ. साहनी इससे पूर्व सीएसआईआर-सूक्ष्म जीव प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-Institute of Microbial Technology) चंडीगढ़ में निदेशक पद पर कार्यरत थे।
  • प्रोटीन इंजीनियरिंग, आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. साहनी प्रोटीन हृदय वाहिनी औषधि (Protein Cardiovascular Drugs), विशेष रूप से ‘खून का थक्का हटाने’ (Clot Busters) और मानव शरीर में इनके कार्य करने की विधि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं।
  • डॉ. साहनी के नेतृत्व वाली टीम ने देश में पहली बार “खून का थक्का हटाने” की औषधि निर्माण की तकनीक प्रारंभ की थी।
  • इसे प्राकृतिक स्ट्रेपटोकाइनेज (Under Brand Name ‘STPase) क्लॉटबस्टर (Klotbuster), लुपिफ्लो (Lupin) जैसे कई ब्रांड नाम से बाजार में उतारा गया।
  • उनकी टीम द्वारा जीवनरक्षक थ्रोम्बोलिटिक औषधि (Clotspecific Streptokinase) का विकास किया गया जो देश का पहला ऐसा जैव चिकित्सकीय अणु है जो जैविक रूप से समान (Biosimilar) नहीं है।
  • डॉ. साहनी ने वर्ष 1991 में सीएसआईआर-इमटेक से जुड़े एवं वर्ष 2005 में इसके निदेशक के रूप में नियुक्त हुए।
  • डॉ. साहनी वर्ष 2002 में राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी उत्पाद पुरस्कार, वर्ष 2014 में विज्ञान रत्न सम्मान एवं सीएसआईआर टैक्नोलॉजी पुरस्कार से सम्मानित किए गये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39603
https://www.facebook.com/INDIA.CSIR