गिरीश चंद्र चतुर्वेदी

प्रश्न-हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी किस बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नामित हुए?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) बंधन बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2018 को निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 1 जुलाई, 2018 से प्रभावी होकर 3 वर्षों तक होगा।
  • इस पद पर वह एम.के. शर्मा का स्थान लेंगे।
  • उनकी नियुक्ति रिजर्व बैंक और शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है।
  • वह वर्ष 1977 बैच के उ.प्र. कैडर के आईएएस अधिकारी थे।
  • वह वर्ष 2011 से 2013 तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव थे।

संबंधित लिंक…
https://www.firstpost.com/business/icici-bank-appoints-former-ias-officer-girish-chandra-chaturvedi-as-non-executive-chairman-for-3-years-4627871.html
https://thewire.in/banking/ias-officer-girish-chaturvedi-icici-bank