गांधी-मंडेला शांति पुरस्कार, 2019

Gandhi-Mandela Peace award-2019
प्रश्न-11 जुलाई, 2019 को किसे सामाजिक प्रभाव के लिए गांधी-मंडेला शांति पुरस्कार, 2019 प्रदान किया गया?
(a) डॉ. अच्युता सामंत
(b) किरण खेर
(c) अनुपम खेर
(d) अक्षय कुमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 11 जुलाई, 2019 को नई दिल्ली में पहला गांधी-मंडेला शांति पुरस्कार, 2019 की घोषणा की गई।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला के प्रेरणादायी जीवन से लोगों को रूबरू कराने के लिए भारत में ‘बिलीव फाउंडेशन’ के संस्थापक डॉ. अनुराग बत्रा और दक्षिण अफ्रीका के डॉ. रमनभाई पटेल फाउंडेशन से जुड़ी अभिनेत्री तरीन पटेल ने मिलकर इस पुरस्कार की शुरूआत की।
  • यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में निम्नलिखित व्यक्तियों को प्रदान किया गया-

(i) सामाजिक प्रभाव के लिए-

  • डॉ. अच्युता सामंता, संस्थापक, केआईआईटी और कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (KISS)

(ii) पर्यावरण के लिए-वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और उ.प्र. के डीजीपी (तकनीकी) महेंद्र मोदी को।

(iii) युवा सामाजिक परिवर्तन के लिए-उ.प्र. में हापुड़ जिले के एक्शन इंडिया संस्था के शबाना खान, स्नेहा और सुमन को।

  • इसके अलावा, वियतनामी बौद्ध भिक्षु और शांति, कार्यकर्ता थिक न्हात हन (Thich Nhat Hanh) को ‘गांधी मंडेला पीस मेडल’ से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://news.kiit.ac.in/kiitnews/gandhi-mandela-peace-award-2019-to-achyuta-samanta/

https://www.aninews.in/news/business/india-and-south-africa-come-together-to-host-gandhi-mandela-peace-initiative20190713152215/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-and-south-africa-come-together-to-host-gandhi-mandela-peace-initiative-119071300440_1.html