‘गलत धारणा सूचकांक’ (Misperception Index) में भारत का 12वां स्थान

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में स्वतंत्र बाजार अनुसंधान कंपनी, इप्सोस इंडिया द्वारा जारी ‘धारणा सर्वेक्षण, 2018’ में भारत का स्थान है-
(a) सातवां
(b) पांचवां
(c) बारहवां
(d) इक्कीसवां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2018 को, स्वतंत्र बाजार अनुसंधान कंपनी, इप्सोस इंडिया द्वारा जारी किए गए ‘धारणा सर्वेक्षण’ 2018 के मोरी पेरिल्स के अनुसार भारत का स्थान 12वां है।
  • यह सर्वेक्षण 16-28 सितंबर, 2018 के दौरान 37 देशों में ऑनलाइन आयोजित किए गए थे।
  • इप्सोस निरंतर वर्ष 2012 से लोगों की धारणाओं तथा वास्तविकता के मध्य अंतर को उजागर करने का कार्य कर रहा है।
  • गलत धारणाओं का यह अनूठा विश्लेषण इस बात की जांच करता है कि दुनिया भर के लोग अपनी आबादी से संबंधित बुनियादी तथ्यों के विषय में इतना गलत क्यों हैं।
  • यह सर्वेक्षण सेक्स, जीवन, जलवायु परिवर्तन, अप्रवासी संख्या, कारागारों में बढ़ती भीड़ इत्यादि तथ्यों को समाहित करता है।
  • प्रतिभागियों से जब 200 देशों में से भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार के बारे में पूछा गया तो लोगों ने इसे कम करके आंका तथा इसे 50वें स्थान पर रखा, जबकि वास्तविकता में भारत दुनिया की सातवीं (7th) सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.business-standard.com/article/news-ians/india-perceives-poorly-12th-on-misperception-index-118122101276_1.html