गर्वी गुजरात भवन

प्रश्न-2 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार द्वारा निर्मित ‘गर्वी गुजरात भवन’ का उद्घाटन किया। इस भवन की निर्माण लागत राशि लगभग कितनी है?
(a) 125 करोड़ रुपये
(b) 130 करोड़ रुपये
(c) 131 करोड़ रुपये
(d) 140 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ‘गर्वी गुजरात भवन’ का उद्घाटन किया।
  • यह नया भवन राष्ट्रीय राजधानी में अकबर रोड पर स्थित है।
  • इस भवन का निर्माण गुजरात सरकार ने किया है, जिसकी निर्माण लागत राशि लगभग 131 करोड़ रुपये है।
  • यह भवन आधुनिक और पारंपरिक कलाकृतियों और प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है।
  • यह गुजरात की संस्कृति, शिल्प और पाक-कला (भोजन) का प्रतिनिधित्व करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aninews.in/news/national/politics/pm-modi-to-inaugurate-garvi-gujarat-bhavan-today-in-new-delhi20190902103843/

https://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/pm-modi-to-inaugurate-garvi-gujarat-bhawan-on-monday/articleshow/70942201.cms