गर्भपात विरोधी विधेयक

Alabama's Abortion Law

प्रश्न-14 मई, 2019 को किस अमेरिकी प्रांत की सीनेट में ‘गर्भपात विरोधी विधेयक’ (HB314) पारित किया गया?
(a) मिशिगन
(b) अलबामा
(c) फ्लोरिडा
(d) अरिजोना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 मई, 2019 को अमेरिकी प्रांत अलबामा की सीनेट में गर्भपात विरोधी विधेयक (Anti Abortion bill) (HB314) पारित किया गया।
  • इस विधेयक के पक्ष में 25 और विरोध में 6 मत पड़े।
  • गवर्नर द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के 6 महीने बाद यह विधेयक प्रभावी होगा।
  • इस विधेयक के अंतर्गत गर्भपात कराने वालों को 10 से 99 वर्ष तक का कारावास हो सकता है।
  • इस विधेयक के तहत कुछ मामलों में यथा यदि अजन्में बच्चे की मां के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो और यदि अजन्में बच्चे को कोई जानलेवा बिकारी हो, ऐसी स्थिति में गर्भपात कराने की छूट प्रदान की गई है।
  • गर्भपात कराने वाली महिला दोषी नही होगी।
  • इस वर्ष जॉर्जिया, केंटुकी, मिसिसिपी और ओहियो प्रांत में डॉक्टर द्वारा भ्रूण के दिल की धड़कन का पता लगाने के बाद कराए जाने वाले गर्भपात को गैर-कानूनी घोषित किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.usatoday.com/story/news/nation/2019/05/15/alabama-abortion-ban-signed-into-lay-gov-kay-ivey/3686512002/
https://edition.cnn.com/2019/05/14/politics/alabama-senate-abortion/index.html
http://time.com/5590420/alabama-abortion-law-roe/