गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला राज्य

first state to implement new 10% quota law

प्रश्न-सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) गुजरात
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2018 को सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य गुजरात है।
  • यह उन सभी जारी भर्ती प्रक्रियाओं में लागू किया जाएगा, जिसमें केवल एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया है और परीक्षा का पहला चरण अभी आयोजित नहीं किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि 103वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 द्वारा सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

लेखक-कालीशंकर

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/cities/ahmedabad/gujarat-quota-law-reservation-vijay-rupani-5536451/
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/gujarat-first-state-implement-new-10-percent-quota-economically-weak-general-category/story/309788.html
https://www.financialexpress.com/india-news/gujarat-becomes-first-state-to-implement-10-per-cent-quota-for-economically-weaker-sections/1442728/
https://www.outlookindia.com/website/story/india-news-gujarat-becomes-first-state-to-implement-10-per-cent-general-category-reservation/323522