गद्दाम धर्मेंद्र

Gaddam Dharmendra appointed as the next Ambassador of India to the Islamic Republic of Iran

प्रश्न-5 नवंबर, 2018 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गद्दाम धर्मेंद्र किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) जापान
(d) ब्राजील
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2018 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गद्दाम धर्मेंद्र केंद्र सरकार द्वारा ईरान में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए।
  • वह वर्ष 1990 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।





  • ईरान की राजधानी-तेहरान
  • मुद्रा-रियाल
  • राष्ट्रपति-हसन रूहानी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30572/Gaddam_Dharmendra_appointed_as_the_next_Ambassador_of_India_to_the_Islamic_Republic_of_Iran
https://www.business-standard.com/article/news-ani/gaddam-dharmendra-appointed-india-s-envoy-to-iran-118110600067_1.html