गंगा संग्रहालय पर विशेषज्ञों का विचार-विमर्श

प्रश्न-हाल ही में ‘गंगा संग्रहालय अवधारणा का विकास : भारत और यूरोप के बीच अनुभवों और विचारों का आदान-प्रदान’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया?
(a) हरिद्वार में
(b) कानपुर में
(c) नई दिल्ली में
(d) कोलकाता में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29-30 नवंबर, 2018 के मध्य ‘गंगा संग्रहालय अवधारणा का विकास : भारत और यूरोप के बीच अनुभवों और विचारों का आदान-प्रदान’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने भारत-जर्मनी विकास सहयोग के भाग के रूप में अंतरराष्ट्रीय संगठन जीआईजेड (GIZ) इंडिया के साथ मिलकर किया।
  • कार्यशाला के दौरान भारत और जर्मनी के विशेषज्ञों ने प्रस्तावित संग्रहालय, ज्ञान केंद्र और प्रदर्शनी के विभिन्न पहलुओं के विषय में विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान किया।
  • इस कार्यशाला में संग्रहालय क्षेत्र के भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 35 विशेषज्ञों के साथ-साथ जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण कला, संस्कृति और युवा एवं वन्यजीव संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • कार्यशाला में व्यक्त विचारों को एक मैनुअल में संकलित किया गया, जिसका उपयोग गंगा संग्रहालय और प्रदर्शनी की स्थापना करने हेतु आवश्यक चरणों को लागू करने हेतु आधार के रूप में किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की योजना लोगों की भागीदारी बढ़ाने हेतु गंगा प्रदर्शनी और गंगा संग्रहालय की स्थापना करने की है।
  • इस संग्रहालय में गंगा नदी का इतिहास, इसकी पौराणिकता, नदी पर करोड़ों लोगों की आजीविका के लिए आश्रित होना तथा गंगा संरक्षण विषयों को प्रदर्शित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554632