खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना

Ministry of Sports to create 20 National Centres of Excellence
प्रश्न-भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी हेतु एथलीटों के लिए कितने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करेगा?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 35
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 सितंबर, 2019 को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी प्रदान की कि खेल मंत्रालय वर्ष 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए एथलीटों हेतु 20 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करेगा।
  • इन केंद्रों की स्थापना भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा की जाएगी।
  • प्रत्येक उत्कृष्टता केंद्र में 4 से 6 विशिष्ट खेलों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसे फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस नई योजना के तहत एथलीटों को पहले की तरह सभी समान सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।
  • यह 20 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र पटियाला, त्रिवेंद्रम, चंडीगढ़, सोनीपत, लखनऊ, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, भोपाल, बंगलुरू, मुंबई और गांधीनगर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्पलेक्स, (सभी दिल्ली), नेशनल वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी (खेलो इंडिया), एलेप्पी, नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी (खेलो इंडिया), रोहतक, राष्ट्रीय कुश्ती अकादमी (खेलो इंडिया), औरंगाबाद में स्थापित किए जाएंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/ministry-of-sports-to-create-20-national-centres-of-excellence-119092100665_1.html

http://www.newsonair.com/News?title=Ministry-of-Sports-to-create-20-National-Centres-of-Excellence-to-groom-athletes&id=371896

https://www.aninews.in/news/sports/others/ministry-of-sports-to-create-20-national-centres-of-excellence20190921181712/