‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ के एंथम का अनावरण

Col. Rajyavardhan Singh Rathore unveils the Khelo India Anthem

प्रश्न-हाल ही में युवा मामले एवं खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने खेलो इंडिया के एंथम (गान) का अनावरण किया। यह एंथम किसके द्वारा कंपोज किया गया है?
(a) हरिहरन
(b) ए.आर. रहमान
(c) लुईस बैंक
(d) लुईस क्रिस्टीफर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2018 को युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने खेलो इंडिया स्कूल खेल (Khelo India School Games) के एंथम (गान) ‘और खेलना चाहते हैं हम—–खेल में ही मस्ती है—-खेल से आबाद होंगे हम’ का अनावरण किया।
  • इसके साथ ही उन्होंने खेलों के शुभंकर (Mascots) ‘विजय द टाइगर और जया द काली हिरन’ का अनावरण भी किया।
  • इसका अनावरण खेलों में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
  • इस एंथम की अवधारणा ओगिलवाई द्वारा बनाई गई है तथा इसे लुईस बैंक द्वारा कंपोज किया गया है।
  • इस फिल्म का निर्माण निर्वाणा फिल्मस ने किया है।
  • अग्रणी खेल प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स इस खेल का ब्रॉडकास्टर पार्टनर है।
  • पहली बार इन खेलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
  • यह खेल 31 जनवरी, 2018 से प्रारंभ होगा।
  • इसका आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, करणी सिंह शूटिंग रेंज एवं डॉ. एसपीएम स्विमिंग कांपलेक्स सहित पूरी दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
  • इन स्कूली खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, बॉलीबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती जैसी 16 खेल स्पर्धाएं आयोजित होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175633
http://www.hindustantimes.com/other-sports/khelo-india-anthem-launched-by-sports-minister-rajyavardhan-rathore/story-DruJRJNjwMqP0V9CO9mEWO.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70166