खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला संस्करण

First edition of Khelo India University Games
प्रश्न-22 फरवरी, 2020 से 1 मार्च, 2020 के मध्य खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) भोपाल
(c) भुवनेश्वर
(d) पुणे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 फरवरी, 2020 से 1 मार्च, 2020 के मध्य खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला संस्करण केआईआईटी (Kalinga Institute of Industrial Technology) यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित किया जाएगा।
  • कुल 17 खेलों को यूनिवर्सिटी (विश्वविद्यालय) गेम्स में शामिल किया गया है।
  • इन 17 खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवार-बाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, बालीबॉल, रग्बी और कबड्डी शामिल हैं।
  • 6 जनवरी, 2020 को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो और जर्सी का अनावरण किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/odisha-to-host-first-edition-of-khelo-india-university-games/articleshow/73133172.cms

https://www.sundayguardianlive.com/sports/first-khelo-india-university-games-announced