खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता सबसे युवा खिलाड़ी

प्रश्न-पुणे में आयेाजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी कौन हैं?
(a) मोहम्मद राफे
(b) मेहुली घोष
(c) अभिनव शॉ
(d) तुषार कल्याण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2019 को पश्चिम बंगाल के निशानेबाज अभिनव शॉ पुणे में आयोजित खेलो इंडिया युवा खेल (Khelo India Youth Game’s) में सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी बने।
  • उन्होंने 10 वर्ष 291 दिन की उम्र में यह स्वर्ण पदक जीता।
  • अभिनव शॉ ने अपने टीम साथी मेहुली घोष के साथ मिलकर 10 मीटर एयर रायफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।
  • अभिनव के कोच ओलंपियन निशानेबाज जॉयदीप करमाकर हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/sports/khelo-india-youth-games-abhinav-shaw-becomes-youngest-gold-medallist-shooting
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/shooting/khelo-india-youth-games-ten-year-old-abhinav-shaw-becomes-youngest-champion/articleshow/67511767.cms
https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/10-year-old-abhinav-shaw-becomes-youngest-khelo-champ/articleshow/67512915.cms