खेलो इंडिया युवा खेल, 2019

प्रश्न-9 दिसंबर, 2018 को खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया युवा खेल, 2019 की मेजबानी किस शहर को सौंपी?
(a) पटना
(b) लखनऊ
(c) चेन्नई
(d) पुणे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ‘खेलो इंडिया स्कूल खेल’ के प्रथम संस्करण की सफलता को देखते हुए युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इसके दूसरे संस्करण में विश्वविद्यालय/कॉलेज के छात्रों को शामिल करके इसका नाम ‘खेलो इंडिया युवा खेल’ (Khelo India Youth Games) कर दिया है। (9 दिसंबर, 2018)
  • इसी दिन केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने इन खेलों की नई जर्सी लांच की और इसकी मेजबानी पुणे (महाराष्ट्र) को सौंपने की घोषणा की।
  • इन खेलों का आयोजन 9-20 जनवरी, 2019 के मध्य किया जाएगा।
  • टेनिस और टेबल टेनिस भी वर्ष 2019 के खेलों का हिस्सा होंगे।
  • लगभग 9000 एथलीट्स इन खेलों में भाग लेने की उम्मीद है।
  • उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया के प्रथम संस्करण में अंडर-17 आयु वर्ग के एथलीटों ने भाग लिया, जबकि इसके दूसरे संस्करण में अंडर-21 आयु वर्ग के एथलीट भी भाग लेंगे।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554779