खेलो इंडिया गेम्स के तीसरे संस्करण में दो नए खेल शामिल

Preparations in full swing for upcoming Khelo India Youth Games
प्रश्न-खेलो इंडिया गेम्स के तीसरे संस्करण में किन दो खेलों को शामिल किया गया है?
(a) टेबल टेनिस, तलवारबाजी
(b) साइक्लिंग, कुश्ती
(c) साइक्लिंग, लॉन बाउल्स
(d) लॉन बाउल्स, कुश्ती
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 31 दिसंबर, 2019 को खेलो इंडिया गेम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश जोशी ने खेलो इंडिया गेम्स के तीसरे संस्करण में दो नए खेलों को शामिल किए जाने की घोषणा की।
  • यह दो नए खेल साइक्लिंग और लॉन बाउल्स हैं।
  • पहली बार इस आयोजन में इन दोनों खेलों को शामिल किया गया है।
  • खेलो इंडिया गेम्स का तीसरा संस्करण 10 जनवरी, 2020 से 22 फरवरी, 2020 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम, गुवाहाटी, असम में आयोजित किया जाएगा।
  • इन खेलों में 37 (राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों) टीमों के लगभग 6800 एथलीट 20 खेलों में भाग लेंगे।
  • 13-15 जनवरी, 2020 के मध्य सरुसाजई असम, उत्तर-पूर्व और अन्य राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और स्वदेशी खेलों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ddinews.gov.in/sports/assam-fully-geared-third-edition-khelo-india-youth-games

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1598792

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=377049

http://ddnews.gov.in/sports/preparations-full-swing-upcoming-khelo-india-youth-games