खुरपका और मुंहपका की बीमारी तथा ब्रुसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम

प्रश्न-11 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुरपका और मुंहपका बीमारी तथा ब्रुसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ मुथरा (उ.प्र.) में किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) खुरपका एवं मुंहपका रोग तथा ब्रुसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सरकार करेगी।
(b) इस कार्यक्रम हेतु वर्ष 2019 से 2023 तक के लिए 12, 872 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
(c) इस बीमारी को टीकाकरण के माध्यम से वर्ष 2025 तक नियंत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
(d) इस बीमारी को वर्ष 2030 तक पूर्णतः समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुरपका और मुंहपका बीमारी तथा ब्रुसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ मथुरा (उत्तर प्रदेश) में किया गया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम भी लांच किया गया।
  • उन्होंने देश के सभी 687 जिलों के कृषि विज्ञान केंद्रों में कार्यशाला का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यशाला का विषय ‘टीकाकरण एवं रोग नियंत्रण’, ‘कृत्रिम गर्भाधान एवं उत्पादकता’ आदि है।
  • केंद्र सरकार खुरपका और मुंहपका रोग तथा ब्रुसेलोसिस के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत वित्त पोषण करेगी।
  • इस कार्यक्रम हेतु वर्ष 2019 से 2024 तक के लिए 12,652 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है।
  • इस कार्यक्रम के द्वारा खुरपका और मुंहपका रोग तथा ब्रुसेलोसिस बीमारी को टीकाकरण के माध्यम से वर्ष 2025 तक नियंत्रित करने तथा वर्ष 2030 तक पूर्णतः समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1584563
https://www.narendramodi.in/pm-to-launch-national-animal-disease-control-programme-for-foot-and-mouth-disease-and-brucellosis-546331