खाद्य एवं कृषि के लिए 10वां वैश्विक फोरम

10th Global Forum for Food and Agriculture (GFFA)

प्रश्न-18-20 जनवरी, 2018 के मध्य खाद्य एवं कृषि के लिए 10वां वैश्विक फोरम (10th Global Forum for Food & Agriculture) कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a)  न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c)  बर्लिन
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18-20 जनवरी, 2018 के मध्य खाद्य एवं कृषि के लिए 10वां वैश्विक फोरम (10th Global Forum for Food & Agriculture) बर्लिन, जर्मनी में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय फोरम का मुख्य विषय (Theme) -‘‘सतत पोषकता, जवाबदेही और कुशलता के साथ पशुधन के भविष्य को बेहतर बनाना’ (Shaping the future of  livestock-Sustainably, Responsibly, efficiently)।  इसके अंतर्गत कृषि मंत्रियों के 10वें बर्लिन सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
  • केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस वैश्विक फोरम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • इसके अलावा, कृषि और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए जर्मनी, उज्बेकिस्तान और अर्जेंटीना के कृषि मंत्रियों/प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकों का भी आयोजन किया गया।
  • वैश्विक खाद्य और कृषि फोरम (GFFA) एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जो वैश्विक कृषि-खाद्य क्षेत्र के भविष्य के प्रश्नों पर विचार करता है।

संबंधित लिंक
http://www.gffa-berlin.de/en/